अमित बाल्मीकि का भाजपा प्रदेश मंत्री बनने पर हुआ भव्य स्वागत

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी का पुनः प्रदेश मंत्री बनने पर अमित बाल्मीकि का हुआ भव्य स्वागत। गाजियाबाद महानगर के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि का पुनः भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर गाजियाबाद महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गाजियाबाद प्रभारी अमित बाल्मीकि की संगठन में प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं द्वारा बतौर भाजपा प्रदेश मंत्री बनने पर महानगर कार्यालय पहुंचे अमित बाल्मीकि का भव्य स्वागत किया। प्रदेश मंत्री व गाजियाबाद प्रभारी अमित बाल्मीकि द्वारा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से बलदेव राज शर्मा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री, मेयर आशा शर्मा, विधायक अतुल गर्ग, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, जय कमल अग्रवाल सहित सभी महानगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Posts

Scroll to Top