Total Views: 61
गाजियाबाद। भारतीय योग संस्थान द्वारा राजनगर आर्य समाज मन्दिर में सामूहिक योग साधना का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद के सभी केन्द्रों से साधक योग साधना करने आये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री रामसिंह चौहान व प्रधान दिल्ली पार्ट 2 योगेश शर्मा रहे। जिन्होंने साधना क्यों जरूरी है एवं साधना की बारिकियों को बहुत सरलता के साथ समझाया। अधिकारी किस तरह से केन्द्रों में नये साधकों को बुलाकर लाभ पहुंचाता है, अच्छे से बताया। साधना में तीन परत का आसन क्यों बिछाते हैं, उसकी एक-एक परत का महत्व बताया। 2 अक्टूबर को क्षत्रसाल स्टेडियम में होने वाली सामूहिक योग साधना शिविर में पहुँचने के लिये सभी को प्रोत्साहित करें। 200 साधकों को गाजियाबाद से 8 बस ले जाने का
वादा उनसे किया। क्योंकि वहाँ लगभग 30 हजार लोग एक साथ योग साधना करेंगे और संस्थान का योग उत्सव मनायेगें।
जिला प्रधान रेखा जोशी, कृष्ण कुमार अरोरा जिला मंत्री, अलका बाटला, शिक्षा चौधरी, जयपाल राणा के साथ-साथ संगठन मंत्री सुरेश गुप्ता, जयपाल राणा, रंजना सेंगर, सीमा त्यागी, सुशीला वर्मा, रागिनी अग्रवाल, विमला चौधरी आदि उपस्थित रहे। आज के सरोज सबरवाल, हेमू अग्रवाल व शालिनी दत्त (अधिकारी सेंट्रल पार्क) द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल रहा व उनका कार्य सराहनीय रहा।