इंडियन फैडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ने मनाया 39वाँ स्थापना दिवस

नई दिल्ली। रविवार को इंडियन फैडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स के 39वें स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम रायसीना रोड स्थित प्रैस क्लब ऑफ इंडिया के प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में फेडरेशन के महासचिव लक्ष्मण पटेल, उपाध्यक्ष (मुख्यालय) रवीन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष एम. इकबाल, संयुक्त सचिव अशोक कौशिक के साथ-साथ फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्यों और दिल्ली के प्रभारी रजनीकांत तिवारी के साथ-साथ लघु एवं मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशकों तथा पत्रकारों ने भाग लिया।
स्थापना दिवस की बधाई के साथ साथ, महासचिव श्री पटेल ने फैडरेशन की गतिविधियों तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से सभी राज्यों के प्रतिनिधियों का आवाहन किया।
सभा में आए हुए पत्रकारों ने अपने अपने सुझावों और समक्ष आने वाली समस्याओं से राष्ट्रीय पदाधिकारियों को अवगत कराया।
इसी के साथ उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता ने लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों तथा पत्रकारों के हित में फेडरेशन द्वारा किए गए कार्यों से सभा को अवगत कराया तथा भविष्य में इस संदर्भ में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी उपस्थित पत्रकार समूह को दी।
कार्यक्रम में आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अभिनंदन पत्र एवं फेडरेशन का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रजनी कांत तिवारी ने बहुत सुचारु ढंग से किया। सभी उपस्थित सदस्यों को अपने-अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया।
आयोजन में लक्ष्मण पटेल, रविंद्र गुप्ता, रजनीकांत तिवारी, एम. इकबाल, अशोक कौशिक, कैलाश गुप्ता, योगेश कश्यप, बीआर मौर्य, हरपाल सिंह भाटिया, गायत्री पाल, प्रदीप कुमार मिश्रा, विनीत गौड़, पवन कश्यप, अजेश कुमार, मो. इकबाल खान, वीरेंद्र सैनी, चेतन कुमार, आसिफ खान, राजेश खन्ना आदि अनेक पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
सभा के अंत में श्री तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए फेडरेशन की नियमित मासिक बैठक करने का सुझाव दिया गया।

Related Posts

Scroll to Top