- कवि सम्मेलन ने मोहा श्रोताओं का मन
गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में क्षत्रिय सेवा समिति ने विजयदशमी का पर्व वैदिक हवन व शस्त्र पूजन कर मनाया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्त जज आर. के. सिंह रहे।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसके बाद क्षत्रिय मेधावी छात्र सम्मान, क्षत्रिय शिरोमणि, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, तथा क्षत्रिय सांस्कृतिक प्रतिभा पुरुस्कार वितरित किये गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धन सिंह सेंगर व संचालन राजेश कुमार जादौन ने किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए के अध्यक्ष व बिल्डर मनवीर चौधरी, जज ए.बी. सिंह, गौरव बंसल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रमोद कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद डॉ इंद्र सिंह ने “कन्या के रूप में आती हैं बेटियां”, दीपक दीप ने महाराणा प्रताप पर कविता सुनाकर सभी मे जोश का संचार किया। बच्चों ने कार्यक्रम में योगाभ्यास करके सबको हतप्रभ कर दिया। इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।