Total Views: 519
- क्लब अध्यक्ष ला. मीरा चौधरी ने अपने जन्मदिन पर किया 5 गरीब कन्याओं का कन्यादान।
गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद संकल्प की अध्यक्ष ला. मीरा चौधरी ने अपने जन्मदिन (1 अप्रैल) के उपलक्ष्य में 5 गरीब कन्याओं का कन्यादान स्थानीय बुलंदशहर रोड स्थित एक बैंकट हाल में संपन्न हुआ किया।

क्लब की कोषाध्यक्ष ला. रुचि बिन्दल द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। क्लब से ला० अनामिका, ला० अंजलि स्वर्णकार, ला० दमयंती सिंह, ला० अंजू सोनी, ला० अंजू अग्रवाल, ला० रिनी अग्रवाल, ला० झरना, ला० रीना ने धनराशि व अन्य सहयोग देकर इस विवाह समारोह को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में ला० नीता भार्गव व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए ला० विनय शिशोदिया (डिस्ट्रिक्ट पीआरओ) ने बताया की इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने अपने स्वयं के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न कराया है यह एक बहुत ही अनूठा कार्य है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में विशेष ही संदेश जाता है एवं ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने वाले लोग भी बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर देहरादून से मंडलाध्यक्ष ला० रजनीश गोयल, ला० पंकज बिजलाबान, ला० विनय मित्तल, ला० ए०के० मित्तल, ला० विनय शिशोदिया (डिस्ट्रिक्ट पीआरओ) ने अपना आशीर्वाद नव युगल जोड़ों को दिया।

क्लब के द्वारा यह प्रथम विवाह समारोह आयोजित किया गया है जिसमें गाजियाबाद के मुख्य लोगों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है। क्लब इन सभी के मंगल भविष्य की कामना करता है।