मोदीनगर नगर पालिका नव निर्वाचित चेयरमैन और सभासदों ने ली शपथ

  • प्रदेश में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर विनोद वैशाली ने पाया प्रदेश की नगर पालिकाओं में पहला स्थान

गाजियाबाद। शनिवार को मोदीनगर नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन और 34 सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस शुभ अवसर पर चेयरमैन और सभासदों को उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सांसद सत्य पाल सिंह सहित शहर के अति विशिष्ट गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

शनिवार को नगरपालिका प्रांगण में शपथ ग्रहण करने के पश्चात नवनिर्वाचित चेयरमैन विनोद वैशाली ने मंच पर मौजूद सभी वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नेतागणों को माला पहनाते हुए उनके पैर छूकर बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने कहा कि वह आगामी 5 वर्षों के दौरान नगर को स्वच्छ सुंदर और स्मार्ट सिटी के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं जिसके लिए मुझे सभी नगर वासियों का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए।

उन्होंने कहा सभी के सहयोग से मोदीनगर पालिका को प्रदेश ही नहीं देश भर में प्रथम स्थान दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अलावा विनोद वैशाली ने बताया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद देश के महापुरुषों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई एवं प्रतिदिन माल्यार्पण करने सहित प्रतिमा स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगर को गंदगी से निजात दिलाने के लिए गंदगी से पटे पड़े नालो को भी युद्ध स्तर पर साफ कर पानी की निकासी के लिए सुव्यवस्थित तरीके से कार्य किया जाएगा।

सांसद डॉक्टर सत्यपाल ने अपने संबोधन में नगर को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने के साथ-साथ नगर की प्रगति के लिए सभी सभासदों को चेयरमैन का साथ देने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने की तथा मंच संचालन सभासद ललित त्यागी द्वारा किया गया। इस दौरान बागपत लोकसभा से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह क्षेत्रीय विधायक डॉ. मंजू शिवाच, पूर्व विधायक पंडित सुरेश शर्मा, उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सतेंद्र त्यागी, पूर्व चेयरमैन अशोक महेश्वरी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, संगठन मंत्री विकास अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण वीर चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यवीर राघव, स्वदेश जैन, नीरज त्यागी, देवेंद्र चौधरी, सुशील बिंदल, यतीश त्यागी, अमित चौधरी विद्यापुर, डॉ. अनिला आर्य, अलका चौधरी, गीता कौशिक, अमित तिसावड़, विजय बाल्मीकि, अमित कराटे, अपराजिता सिंह शर्मा, पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों में ललित त्यागी, मुरारीलाल रघुवंशी, अंकित गोयल, अंकित चौधरी, प्रकाश कुमार, रमेश चौहान, पंडित कुंजबिहारी वशिष्ठ सहित सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित नगरपालिका मोदीनगर का समस्त कर्मचारी गण इस मौके पर मौजूद रहे।

Related Posts

Scroll to Top