पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लिया

  • मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से कांवड़ मेले को लेकर 2 घंटे चर्चा की

गाजियाबाद। सावन मास व कांवड मेले के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे।

उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात कर कांवड़ मेले को लेकर चर्चा की। दो घंटे तक चली चर्चा में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सावन मास व कांवड़ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

मंदिर ही नहीं मंदिर के आसपास भी पुलिस व्यवस्था रहेगी। हर आने-जाने वाले पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी रहेगी।  चर्चा के दौरान श्रीमहंत नारायण गिरि ने पुलिस कश्मिनर को बताया कि मंदिर में श्रावण शिवरात्रि का 3 दिवसीय मेला 14, 15 व 16 जुलाई को लगेगा।

श्रावण शिवरात्रि का व्रत 15 जुलाई को है और इसी दिन देश भर के कांवडिएं भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। सावन मास की शुरूआत 4 जुलाई से हो जाएगी और 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पडेगा।

इस बार सावन मास दो माह का होने के कारण 8 सावन सोमवार पडेंगे। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने सावन के सभी सोमवार को भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल आदि पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Posts

Scroll to Top