गौऋषि श्री दत्तशरणानंद जी महाराज का गाज़ियाबाद में कार्यक्रम 27 सितंबर को

गाजियाबाद। संस्कार उपवन परिवार के प्रमुख नवनीत प्रियदास जी ने बताया कि हम सभी का परम् सौभाग्य है कि विश्व की सबसे बड़ी पथमेड़ा गौशाला के संस्थापक गौऋषि परम् पूज्य स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज का आगमन गजप्रस्थ (गाज़ियाबाद) में 27 सितंबर को हो रहा है। पूज्य महाराज जी का दर्शन सभी के लिए अत्यंत मंगलकारी होगा क्योंकि महाराज जी साक्षात श्री ठाकुर जी के सखा के अवतार हैं। महाराज जी की उम्र का अनुमान करना कठिन है। आज के समय में आपकी रहनी अत्यंत दुर्लभ है। आपका तेज दर्शनीय है। हिमालय में रहकर पूज्य महाराज जी ने लंबे समय तक तप किया है। आपका न तो कोई फ़ोटो या वीडियो उपलब्ध है न हि आप किसी के घर जाते। न पैसा छूते न शिष्य बनाते फिर भी प्रभु उनके द्वारा डेढ़ लाख से अधिक गायों के पालन की व्यवस्था करवा रहे हैं। पूज्य महाराज जी अवतारी महापुरुष हैं।
श्री नवनीत ने बताया कि महाराज जी का प्रथम कार्यक्रम गौशाला शुभारम्भ दोपहर 12 बजे
संस्कार उपवन, ग्राम-कुर्सी, मुरादनगर, गाज़ियाबाद  में होगा।
द्वितीय प्रवचन कार्यक्रम शाम 6 से 8:30 बजे तक
स्थानीय लायन्स क्लब, ई-ब्लॉक, कवि नगर, गाज़ियाबाद में होगा। उन्होंने गाजियाबाद वासियों से अपील की है कि ऐसे दिव्य महापुरुष के दर्शन का लाभ प्राप्त करने आप सभी अवश्य पधारें।

Related Posts

Scroll to Top