Total Views: 198
गाजियाबाद। राजनगर रेजिडेंट्स वेलफेयर के अध्यक्ष दीपक कान्त गुप्ता ने अपने निवास स्थान पर विनीत शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में आम सभा का आयोजन किया।

विनीत शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह उगता सूरज के पक्ष व सम्मान में दीपक कान्त गुप्ता ने अपने निवास स्थान आर-5/46 राजनगर पर एक विशाल सभा का आयोजन किया। सभा दो घंटे तक चली।
निर्दलीय प्रत्याशी विनीत शर्मा के अतिरिक्त आर.के. जैन एवं अजय अग्रवाल दोनों पूर्व अध्यक्ष, जय कुमार गुप्ता श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष आरके गुप्ता व राजनगर आरडब्लूए क़े अध्यक्ष दीपक कान्त गुप्ता ने निर्दलीय उम्मीदवार विनीत शर्मा का परिचय देते हुए बताया कि आप RWA के बहुत ही कर्मठ व जुझारू अध्यक्ष रहे हैं। मैं आपके समर्थन व सहयोग से आपके दिखाए मार्ग पर चलकर संस्था के लिए काम करता हूँ।

संगठन शक्ति के प्रतीक आर.के. जैन ने अपनी लम्बी तहरीर में विनीत शर्मा के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए उनके पक्ष में सभी से मत देने की मार्मिक और असरदार अपील की। करतल ध्वनि से सभी ने उनका समर्थन किया। जय कुमार गुप्ता, अजय अग्रवाल, आर.के. गुप्ता, सैक्टर-10 गुरूद्वारे क़े प्रधान डा. एस.एस.पुरी और आकाश वशिष्ठ पर्यावरण एवं आर टी आई एक्टीविस्ट आदि सभी वक्ताओं ने विनीत शर्मा के पूर्व में किए गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके लिए संगठित होकर वोट देने की अपील की। विनीत शर्मा उत्साह से लबालब थे।

कार्यकर्ताओं का जोश काबिले तारीफ था। विनीत शर्मा ने प्रभावी व सराहनीय संबोधन दिया। विस्तृत रूप से बताया कि किस प्रकार से पिछले चुनाव में भाज़पा पार्षद प्रत्याशी ने कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी जायॅन की और वार्ड 67 से भाजपा सिबंल से चुनाव लड़कर बुरी तरह हारे। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी से तीन नाम आगे बढे और उनमें मेरा नाम सर्वोपरि था, लेकिन विडंबना है किसी प्रकार इस बार भी हारे हुए बीजेपी पार्षद प्रत्याशी वार्ड 84 से टिकट ले आये। यह राजनगरवासियों का अपमान है। भाजपा प्रत्याशी कमला नेहरू नगर के निवासी हैं। उनके पास पार्टी सिबंल है और मेरे पास मेरी 35 वर्षों की पार्टी को समर्पित सेवायें हैं। निर्णय आपको करना है। उन्होंने मेयर के पद के लिए बीजेपी को और पार्षद प्रत्याशी के लिए अपने लिये वोट देने की अपील की।

सभा में राजनगर रामलीला समिति के महामंत्री आर.एन.पांडे ने सभी का आभार जताया और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी विनीत शर्मा को उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की।