एन.एस.एस. क्रिकेट ग्राउंड में हुआ सैटरडे प्रीमियर लीग का समापन

गाजियाबाद। एन.एस.एस. क्रिकेट ग्राउंड के निदेशक
तनिष्क शिशोदिया ने बताया कि ग्राम करहेड़ा राजनगर एक्सटेंशन ग़ाज़ियाबाद में स्थित नरेंद्र सिंह शिशोदिया (एन.एस.एस.) क्रिकेट ग्राउंड में सैटरडे प्रीमियर लीग का समापन हुआ। जिसमें पिट्ज़ोन क्रिकेट क्लब और साहिबाबाद स्टार्स इलेवन का मैच हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पारस गुप्ता मिस्टर वर्ल्ड, सुमित प्रताप सिंह युवा जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, भाजपा नेता भानु शिशोदिया व श्रीकान्त वत्स रहे। फाइनल मैच साहिबाबाद स्टार्स इलेवन ने 2 विकेट से विजयी रहे व इसी क्रम में मैन ऑफ़ द मैच रहे विशाल तिवारी फाइटर ऑफ़ द मैच रहे वैभव सिंह बेस्ट फ़ील्डर रहे शैलेश कुमार।

Related Posts

Scroll to Top