Total Views: 36
गाजियाबाद। मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने शायना सुल्तान वरिष्ठ अधिवक्ता को मास को-ऑपरेशन की कोर कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार संगठन का जिला गाजियाबाद कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया है।
उनके मनोनयन के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत कर बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा कि शायना सुल्तान अधिवक्ता होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने समाज हित के लिए कई कार्यों को अंजाम दिया है जिसकी वजह से वह बधाई की पात्र हैं।
साथ ही श्री हाशमी ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी वह सामाजिक कार्यों से जुड़कर लोगों की मदद करते हुए संगठन को और अधिक से अधिक मजबूत करेंगी साथ ही दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर्तव्य, निष्ठा से करेंगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने शायना सुल्तान को बधाई देते हुए कहा कि शायना सुल्तान बहुत मेहनती महिला हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए आम जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगी।
अपने मनोनयन पर शायना सुल्तान ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह निष्ठा से पालन करते हुए संगठन को मजबूत करेंगी।