- महाराज श्री माता रानी भटियाणी मंदिर में लगे विशाल मेले के मुख्य अतिथि रहे।
महाराज श्री ने पुराने भक्त भवरानी कुंवर साहब महेंद्र पाल सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
ठाकुर मोहन सिंह खींची को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज राजस्थान की तीन दिवसीय जन चेतना यात्रा पूर्ण करके दूधेश्वर भगवान की सेवा में प्रस्तुत हो गए हैं।
तीन दिवसीय जन चेतना यात्रा के दौरान महाराज श्री से भेंट करने के लिए भक्तों की भीड लगी रही। श्रीमहंत नारायण गिरि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक राजस्थान में तीन दिवसीय जन चेतना यात्रा पर रहे। 27 व 28 सितंबर को वे जन-जन की आराध्य देवी माता रानी भटियाणी मंदिर में लगे विशाल वार्षिक मेले, भजन संध्या व भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। माता रानी के दर्शन के लिए देश भर से पहुंचे भक्तों ने महाराज श्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया।
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशनसिंह व संयोजक कुंवर हरिशचंद्र सिंह ने महाराज श्री का स्वागत किया। 29 सितंबर को श्रीमहंत नारायण गिरि ने अपने प्रिय भक्त भवरानी कुंवर साहब महेंद्र पाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराज श्री ने भवरानी कुंवर साहब महेंद्र पाल सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर शौक संवेदना व्यक्त की। वे भवरानी के ठाकुर प्रद्युम्मन सिंह से मिलकर कुंवर साहब महेंद्र पाल सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया। कृष्ण उपासक महेंद्र सिंह राणावत उज्जैनी वीर गुड़ामालानी पाली राजस्थान भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।
इसके बाद महाराज श्री ने ठाकुर मोहन सिंह खींची को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ठाकुर मोहन सिंह खींची के पुत्र करण सिंह उचियारडा व अर्जुन से भी उन्होंने मुलाकात की। तीन दिवसीय जन चेतना यात्रा के दौरान महाराज श्री से राजस्थान ही देश के विभिन्न राज्यों के भक्तों ने मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। 27 से 29 सितंबर तक की तीन दिवसीय जन चेतना यात्रा पूर्ण करके महाराज श्री 30 सितंबर को भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित हो गए।