गाजियाबाद। सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तोमर ने शनिवार को जिला कारागार बुलंदशहर पहुंचकर जिला जेल अधीक्षक आर.के.जायसवाल से मुलाकात की एवं साथ ही सामाजिक, शैक्षिक कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।
चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती तोमर ने आर.के. जायसवाल के नेतृत्व में बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री व खाद्य सामग्री को वितरित किया गया। जिससे बच्चे वितरित सामग्री को पाकर खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर श्रीमती ज्योति तोमर ने कहा कि शिक्षा और खाद्य सामग्री अत्यंत आवश्यक है जिससे बच्चे कभी भी इनसे वंचित न रहें क्योंकि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य हैं, बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से सबल बनाने का कार्य हम सभी को मिलकर करना चाहिए। जिन परिवारों के पास कोई आय का कोई स्रोत नहीं है वे अपने बच्चों को पढ़ाना लिखाना चाहते हैं तो हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम उनके काम आएं जिससे उन्हें भी साक्षर किया जा सके। ये पहल समय समय पर होती रहनी चाहिए। इस मौके पर अन्य लोगों के साथ ट्रस्ट के सदस्य सचिन आदि मौजूद रहे।