बेटियों को शिक्षित करने में लगातार प्रयास कर रही उजाला समिति

  • एक सकारात्मक पहल मनुष्य से अच्छे काम करती है डॉक्टर नीलम शर्मा।

गाजियाबाद। आज उजाला समिति द्वारा जिन बेटियों को गोद लिया गया था उनकी छमाही फीस जमा कराई गई निशा, भावना, प्रिया, काजल राधिका बेटियों की फीस जमा कराई गई। उजाला समिति की अध्यक्ष डॉक्टर नीलम शर्मा ने कहा कि संस्था पिछले 11 साल से बेटियों को शिक्षित और उनको उज्जवल भविष्य देने का कार्य कर रही है। आरंभ में हम केवल एक या दो बेटियों की फीस ही दे पाते थे लेकिन अब सकारात्मक सोच से हम 30 से ज्यादा बेटियों की फीस दे चुके हैं।

संस्था की सदस्य उषा शर्मा ने कहा कि बेटियां पढ़ाई में बहुत अच्छी है और किन्ही कारण की वजह से उनकी शिक्षा बीच में ही अधूरी रह जाती है उनको शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए संस्था हर संभव प्रयास कर रही है कि वह सक्षम बने स्वालंबी बने और कुछ ऐसा करें कि जिससे और दूसरों की मदद भी कर पाए संगठन मंत्री रितु गुप्ता जी ने कहा कि बेटियां अगर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ती हैं तो वह दो घरों का नाम रोशन करती है और इससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है।

संस्था की सदस्य संगीता अरोड़ा ने कहा कि जैसे ही हम बेटियों की आगे भी ऐसे ही मदद करते रहेंगे संस्था उन्हें स्कूल तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करती रहेगी। आज बच्चियों की फीस फीस उनकी अध्यापिकाओं को दे दी गई गई। कक्षा अध्यापक संतलेश, शरत, खुशबू ,विभा मैडम ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सभी बेटियों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट थी। बेटियों की फीस जमा करने में रितु गुप्ता, शैलिका, अरुणिमा त्यागी, शालिनी शर्मा, कमलेश, उषा शर्मा, स्वाति शर्मा, संगीता, आदि का सहयोग रहा।

Related Posts

Scroll to Top