9 मार्च को होगा पत्रकार एसोसिएशन का होली मिलन

गाजियाबाद। पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद रजिस्टर्ड की एक बैठक एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें होली मिलन समारोह के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में भारी संख्या में पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन की अनुमति से महामंत्री संजीव वर्मा ने प्रस्ताव रखा कि 9 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित किया जाए। क्योंकि देर होने पर सभी पत्रकार बंधु अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए इधर-उधर जाते हैं इसलिए 9 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष अजय जैन ने प्रस्ताव रखा कि पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यों की सहमति से प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह सिर्फ़ पत्रकारों के साथ ही मनाया जाता था इस बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें सम्मिलित किए जाएं तो बेहतर होगा। जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से अनुमोदन किया और कहा कि यह कार्यक्रम बढ़िया रहेगा। बीच-बीच में इस प्रकार का आयोजन भी होता रहना चाहिए।
हिंदुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ गाजियाबाद डा. महकार सिंह ने प्रस्ताव रखा कि होली मिलन समारोह के संबंध में सभी सदस्यों व पदाधिकारी की ड्यूटी चिन्हित कर दी जाए। जिससे वह अपना-अपना कार्य ठीक से सम्पन्न कर सकें।

सचिव तौषीक कर्दम ने प्रस्ताव रखा कि हम सभी को मिल-जुलकर काम करना चाहिए। हम लोग जिस प्रकार से भविष्य में पत्रकारों की सहायता करते रहते हैं इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए।
संस्था के कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक ने प्रस्ताव रखा कि हमें पहले अपनी संस्था के जो सम्मानित सदस्य हैं उनकी सहायता करनी चाहिए। जो कि अभी तक करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में सकारात्मक विचार वाले पत्रकारों को सदस्य बनाना चाहिए। जिसका सभी ने अनुमोदन किया।
वरिष्ठ पत्रकार रेखा अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि हमारी संस्था बहुत पुरानी हो चुकी है और रजिस्टर्ड भी है। भविष्य में इस बैनर तले जनहित में कोई बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए।
अध्यक्ष अजय जैन ने इस पर कहा कि पत्रकार एसोसिएशन ने भविष्य में अनेकों कार्यक्रम किए जैसे हेल्थ कैम्प लगवाना, फास्ट टैग कैम्प, आधार कार्ड बनवाना, गरीबों को कंबल और कपड़े वितरित करना, कई पत्रकारों की आर्थिक सहायता करना एवं पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों पर गलत तरीके से किसी ने कोई कार्रवाई की है तो उसका सहयोग करना आदि-आदि अनेकों जनहित के कार्य करती रही है। इस बात का विचार करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अजय जैन, महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सचिव तौषीक कर्दम, किशन स्वरूप, डा. महकार सिंह (विशेष सलाहकार), वीरेंद्र कुमार, रिंकू सिंह, श्रीराम, सत्यम पांचोली, दिनेश कुमार गौड़, महमूद अली, राकेश कुमार राजपूत, रेखा अग्रवाल, रश्मि ओझा सचिव, रवि तुषार, मनीष गुप्ता, वंदना, रवि तंवर, गुलशन भारती समेत भारी संख्या में पत्रकारबंधु उपस्थित थे।

Related Posts

Scroll to Top