हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने तिंरगा फहराया

गाज़ियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने तिंरगा फहराकर सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलमोहर एन्क्लेव के सेंट्रल पार्क में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। प्रातः 10 बजे मनवीर चौधरी ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व समस्त सोसायटी निवासियों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया। इसके बाद सेंट्रल पार्क में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर मनवीर चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था जिसने देश के सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रदान की। आज सभी लोगों को समान रूप से जीवन जीने का अधिकार है। संविधान ने हमें मतदान का अधिकार प्रदत्त किया जिसका उपयोग हमें राष्ट्रहित में अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर देश के वीर शहीदों को भी सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आरडब्लूए पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि न जाने कितने ही आजादी के मतवालों ने अपने प्राणों की आहुति माँ भारती की अस्मिता की रक्षा के लिए दे दी। आज उन्हीं शहीदों के कारण हम स्वतंत्र और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं। सचिव विनम्र जैन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होना गौरव की बात है। और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था हमें संविधान लागू होने पर ही प्राप्त हुई है।

इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के हाथ में तिरंगा लेकर कार्यक्रम में मौजूद रहे। उपाध्यक्ष जी सी गर्ग ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को चॉकलेट व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को मिष्ठान वितिरत की गई।

इस मौके पर मनवीर चौधरी विनम्र जैन, जीसी गर्ग, ए.के.जैन, सुरेंद्र सिंह राजपूत, एम. एन. भार्गव, अनुज बंसल, संजय बंसल, गौरव बंसल, विनय कक्कड़, पूनम जैन, सुधा शर्मा सहित सोसायटी के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Posts

Scroll to Top